life is a journey (true story)

  #LIFE IS A JOURNEY#
            (A true story)
         writer :- Ratnesh
आज एक नये सफर पर जाना चाहती थी जिंदगी उसने आवाज दी मुझे ,चलोगे मेरे साथ ; मैने  कहा  हांं क्यूं नहीं  लेकिन चलना कहा है। उसने जवाब दिया वही  जहाँ  तेरी  मंज़िलें है।
मै बस रास्ते भर यही सोचता रहा मंज़िले कैसी भी  हो मगर " safar khoob surat hai majil se bhi" क्यूकी जिस रास्ते से मै उन मंज़िलो की तराफ जा रहा था। उस रास्ते मे कभी न भूलने वाली सुनहरी यादो से मुलाकात  हो रही थी। जैसे  वो primary school, middle school, high school, inter college और Institute और उनमे मिलनेवाले hard and soft teacher, close funny and serious friends ..
इनकी सुनहरी यादो ने दिल पर कब्जा कर के रखा है। कभी कभी सोचता हू कास वो दिन फिर  लौट आते जिंदगी  मे
जहा खिलखिलाता बचपन हो primary school हो funny friends हो प्यार से पडाने वाले teacher's हो। खूबसारी मस्ती  हो और न दोस्ती का मतलब पता हो न मतलब  की दोस्ती  हो।
आज की भाग दौड भरी जिंदगी मे न किसी के साथ समय गुजारने का समय है न ज्यादा देर बात करने का और न ही मिलने का। ऐसे मे आदमी जब अकेलापन महसूस करता है तो यही सुनहरी यादे उसकी सहारा  बनती है।
इस सफर  मे बनने वाले सच्चे दोस्त जिंदगी के आखरी मुहाने तक साथ देते है। वैसे सफर कैसा भी  हो समय के साथ कट ही जाता  है। वक्त  की यही एक आदत अच्छी है कैसा  भी  हो गुजर ही jaata है।
ये सारी चीजें जो कभी हकीकत होती है वक्त के साथ कब सुनहरी यादो में बदल जाती है हमे पता भी  नही चलता। खैर ये सफर तो जिंदगी का है कुछ यादे बनेगी कुछ नयी चीजे मिलेगी और वो भी यादे बन जायेगी। सफर तो चलता रहेगा जिंदगी का अब हमे निर्णय करना है हम पारम्परिक रास्ते पर जायेगे या अपना रास्ता खुद बनायेंगे।  पारंपरिक रास्ते से जाना आसान है ठोकर लगने का भी  डर नहीं जिंदगी अराम से कट जाती है। लेकिन खुद के बनाये रास्ते मे काँटे भी मिलेंगे और ठोकरें भी  लगेंगी लेकिन रास्ता बनने के बाद जिंदगी  आराम से नहीं शान से कटेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post